जाने भविष्यफल 2017 मूलांकानुसार
मूलांक पाँच का फलादेश
अंक शास्त्र के अनुसार 2017 में आपके ऊपर शुक्र ग्रह का राज रहेगा। आप लक्ज़री व ब्यूटी की तरफ़ ज़्यादा आकर्षित होंगे। आप नए गैजेट्स व कपड़े ख़रीदने में ख़ूब धन ख़र्च करने वाले हैं। नौकरी व बिज़नेस में आपको अच्छी सफलता मिलनी संभव है। ऑफ़िस में किसी व्यक्ति से आँखें चार हो सकती हैं। अगर आप ऑटोमोबाइल, आर्ट्स, रेस्टोरेंट, होटल, म्यूज़िक व डांस, रेडीमेड गारमेंट्स, मॉडलिंग, पेंटिंग, एक्टिंग से जुड़ा कोई भी काम कर रहे हैं तो सफलता मिलनी निश्चित है। जो लोग फ़ाइन आर्ट से जुड़ी पढ़ाई कर रहे हैं उनको काफ़ी प्रोग्रेस देखने को मिलेगी। फ़ैमिली लाइफ़ में प्यार की बरसात होगी। जीवनसाथी के साथ किसी रोमांटिक सफ़र पर निकल सकते हैं या बच्चों के साथ किसी एम्यूज़मेंट पार्क की सैर भी संभव है। इस दौरान अपने गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ आप किसी मॉल में खाने-पीने का लुत्फ़ उठाएंगे। दोस्तों के साथ रात में किसी क्लब में मौज-मस्ती करने को मिलेगी। अगर आपका ब्रेक-अप हो गया है तो दुःखी होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि 15 जून से 15 जुलाई के दौरान प्यार का नशा आपके सर चढ़कर बोलने वाला है। हेल्थ का मामला बढ़िया रहने वाला है मगर लव-लाइफ़ के कारण थोड़ी टेंशन भी रह सकती है। फ़िटनेस को बरक़रार रखने के लिए आप स्विमिंग व योग का सहारा ले सकते हैं। नशे से बचें वर्ना दवा भी खानी पड़ सकती है। 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक का समय काफ़ी अच्छा रहेगा।
मूलांक 5 के लिए उपाय
आपके लिए हरा, भूरा व ग्रे रंग अनुकूल है। इन रंगों के कपड़े ज़्यादा पहनें।
जेब में हमेशा हरे रंग का रुमाल रखें।
देवी सरस्वती व विष्णु जी की रोज़ाना पूजा करें।
आपके लिए बुधवार अनुकूल है। अगर इस वार को 5, 14, 23 तारीख़ें पड़ जाएँ तो पाँचों उंगलियाँ घी में समझिये।
आचार्य रणजीत स्वामी
मंदिर श्री गिरधारी जी
किरोड़ी तीर्थ स्थल
जिला झुंझुनू ( राजस्थान )
अभी हरिद्वार में है
फ़ोन। -9412326907