.
झुंझुनू। श्री राणी सती रोड़ स्थित श्री लावरेश्वर महादेव शिव मंदिर मेंं श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर स्थापना के छब्बींसवें वार्षिकोत्सव एंव बसंत पंचमी के पावन पर्व पर अमृतमयी दिव्य श्रीराम कथा का भव्य व विशाल आयोजन 28 जनवरी 2017 से 6 फरवरी तक किया जा रहा है। मन्दिर कमैटी के इन्द्रकुमार मोदी, कृपाशंकर मोदी एवं रमेश अग्रवाल ने बताया कि कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंम्भ 28 जनवरी शनिवार प्रात: 10 बजे सैंकडो महिलाओं से अधिक के द्वारा कलश यात्रा निकाली जावेगी जो कि चुणा चौक राणी सती रोड़, छावनी बाजार, जोशीयों का गट्टïा, खेतान मौहल्ला होते हुए वापस कथा स्थल स्व.लीलाधर जी मोदी का नोहरा तक पहुचेंगी। व्यास पीठ से विश्व विख्यात भागवत भास्कर आचार्य श्री राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय जी महाराज अपनी सुमधुर चिर परिचित शैली में कथा का रसपान श्रोता भक्तो को करवायेगें। कथा का समय अपरान्ह 1 से सांयकाल 5 बजे तक का रखा गया है जिसमें 28 को प्रथम दिवस पर मंगलाचरण एंव श्री शिव पार्वती विवाह प्रसंग का उद्ेश्य, 29 को श्री राम जन्मोत्सव एंव सीता जन्मोत्सव, 30 को श्री सीताराम विवाह कथा उत्सव, 31 को श्री राम बनवास केवट संवाद, 1 फरवरी को भरत चरित्र की महानता, 2 को राम प्रेमी भरत की तपस्या एंव जटायु मिलन, 3 को भक्तिमती शबरी चरित्र एंव श्री हनुमान मिलन सीता मां का आशीष, 4 को रामेश्वरम स्थापना रावणादि मोक्ष एंव भरत वियोगी कथा तथा 5 फरवरी को श्री रामराज्य स्थापना एंव राम कथा अलौकिक आनन्द की कथा का वर्णन महाराज श्री श्रोता भक्तो को करवायेगें। कथा के मध्य 29 जनवरी रविवार को सांयकाल 6 बजे से भण्डारा-महाप्रसाद सांयकाल 6 से रात्रि 9 बजे तक, बुधवार 1 फरवरी को बंसतपंचमी के पावन अवसर पर प्रात: लावरेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक एंव कथा के अन्तिम दिवस पर 6 फरवरी सोमवार को श्रीराणीसती जी का मंगलपाठ एंव भजनसंध्या का आयोजन होगा। कथा के मुख्य यजमान स्व.काशीनाथ जालान के सुपुत्र बद्रीप्रसाद जालान एंव भवानी शंकर जालान सुरत एंव शिवकुमार जालान एंव नारायण प्रसाद जालान झुंझनूं परिवार जन है।कथा को भव्य एंव सफल बनाने के लिए सुरेश पंसारी, श्रीगोपाल हलवाई, गीलूराम मोदी, प्रमोद खंडेलिया, परमेश्वर हलवाई, डी.एन.तुलस्यान, सतीष झुंझनूंवाला, राजकुमार सोनी, श्रीकान्त पंसारी, अरुण जालान, राकेश तुलस्यान, नितिन नारनोली, रुपेश तुलस्यान, रामौतार जांगिड सहित अन्यजन प्रयासरत है।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: