.
सुरेंद्र शर्मा
सूरत - गुरुवार को विप्र फाऊन्डेशन के लिए अविस्मरणीय स्वर्णिम दिन रहा।  जब मील के पत्थर के रूप मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्णतया समर्पित सहयोग ,विश्वासपूर्ण आर्थिक योगदान के तहत वापी,भरूच,बडोदा,अहमदाबाद ,सूरत तथा समस्त गुजरात के पदाधिकारियों ने विप्र फाउंडेसन के निज भवन का पंजीयन रजिस्ट्रार ऑफिस में करवा कर सभी विप्र समाज को गौरव की अनुभूति करवाई ।उल्लेखनीय है कि सरोली श्री कृष्णा हाउस के पीछे विप्र फाउंडेसन ने कार्यालय तथा अतिथि गृह के लिए तीन मंजिला इमारत को खरीदा है जिसका जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा ततपश्चात बहुत ही उम्दा कार्यालय विप्र फाउंडेसन का सूरत में मूर्तिमन्त होगा ।आज रजिस्ट्रार ऑफिस में विप्र फाउंडेसन के अध्यक्ष घनश्याम जी सेवग के साथ सांवरमल जी माटोलिया,दिनेश जी शर्मा,जगदीश जी रतावा,दुर्गाप्रसाद जी दायमा,मेघराज जी पंचारिया,सुरेंद्र जी खंडेलवाल,प्रेमजी जोशी ,दिनेश दाघीच ,मीठालाल जी पालीवाल,ललित दाघिच आदि विप्र अग्रणी उस समय उपस्थित रहे ।भविष्य मे ईसी कार्यालय से विप्र फाउंडेसन के सभी रचनात्मक कार्य संचालित किए जाएंगे ।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: