.
चार दिवसीय श्री साईं बाबा मन्दिर के वार्षिकोत्सव का हवन यज्ञ से समापन
श्रीगंगानगर। सेतिया कॉलोनी गली नं. 3 ‘हाथी वाले’ श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में स्थापित शिरडी वाले चमत्कारी श्री सांई बाबा मन्दिर का 6वां वार्षिकोत्सव संस्थापक पं. मंशाराम मिश्र के सानिध्य में चार दिवसीय कार्यक्रम का हवन यज्ञ से समापन हुआ। प्रवक्ता मोहन सोनी ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम में हजारों साईं भक्तों ने श्रद्धापूर्वक धोक लगाई। खीर व पकौड़ों का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. कमल रावल, रेखा खुराना, डॉ. नवनीधि जग्गा, अलिशा छाबड़ा, रिकंू यश मिढा, प्रवीण खत्री, कृष्ण कुमार बिलंदी, संजय शर्मा, विजय मनचंदा सहित जवाहर लाल चावला, डॉ. वरूण छाबड़ा, राजेन्द्र चुघ राजा पार्षद, मुकेश तलुजा, हंसराज चिड्डू गाबा, डॉ. मनीष जग्गा, लाजपतराय खुराना, मदन सिडाना, मनीष शर्मा, अविनाश गर्ग, ऋषभ सिंगल, संतोष कुमार शर्मा, भानु प्रताप, देवेन्द्र खुराना, अनिल जैन, रमेश सिडाना, कमल तिन्ना, राकेश झूथरा आदि मौजूद थे। पुजारी लक्ष्मीनारायण मिश्र व शिवनारायण मिश्र ने सभी साईं भक्तों के हाथों से विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना करवाई। चार दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। मोहन सोनी ने बताया कि श्री साईं बाबा मन्दिर के वार्षिकोत्सव का हवन यज्ञ सेसम्पन्न हुआ। सभी साईं भक्तों ने हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति दी। परिक्रमा के दौरान सभी देवी-देवताओं को याद कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्थापक पं. मंशाराम मिश्र ने कहा कि श्री साईं बाबा मन्दिर के वार्षिकोत्सव के समापन पर हवन यज्ञ करना विशेष महत्व होता है। यज्ञ की महिमा अनंत है। यज्ञ से आयु, अरोग्यता, तजेस्विता, विद्या, यश पराक्रम, वंश वृद्धि, धन इत्यादि सभी प्रकार के राज योग लौकिक और परलौकिक वस्तुओं की प्राप्ति होती है। हवन यज्ञ में आहूति देने से उसकी व उसके परिवार की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है। चार दिवसीय कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले हजारों साईं भक्तों ने तथा अतिथिगणों ने श्री साईं बाबा की प्रतिमा के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और अपने व अपने परिवार की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए मन्नते मांगी। चार दिवस तक श्री साईं बाबा का गुणगान होता रहा। दूर-दराज से और सेतिया फार्म इलाका व आस-पड़ौस के हजारों भक्तों ने चार दिवसीय कार्यक्रम का सपरिवार पहुंच कर भरपूर आनन्द उठाया। मंच संचालन जवाहर लाल चावला ने किया। श्री गणेश महिला संकीर्तन मण्डल की सदस्य सुधा सोबती, सरोज, रजनी शर्मा, सीमा, मैना शेखावत, ज्योति गुरनानी, सरिता मिश्र, कमलेश अरोड़ा, आदि के नेतृत्व में भजन कीर्तन किया गया। श्री साईं बाबा सहित विभिन्न देवी-देवताओं के भजनों की अमृतवर्षा की गई। संस्थापक पं. मंशाराम मिश्र ने इस कार्यक्रम में सभी सहयोग करने वाले श्रद्धालुओं तथा अतिथिगणों का आभार प्रकट किया। यह गणेश मन्दिर 28 वर्षों से श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए आस्था का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है। मन्दिर में भगवान गणपति महाराज को ‘रक्षासूत्र’ मोली बांधने से और दुर्बा (दूब) की मालाएं चढाने से उसकी सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है। जिसकी जानकारी समय-समय पर भक्तों द्वारा मिलती रहती है। एक बार आने वाले व्यक्ति दुबारा अपने परिवार सहित पहुंचता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जवाहरलाल चावला, अनिल जैन, राकेश झूथरा, कुन्दनलाल बतरा, रमेश नागपाल, रमेश सिडाना, अमित नागपाल, राजेन्द्र चुघ राजा पार्षद, लाजपतराय खुराना, राकेश चलाना, पं. कृष्ण कुमार तिवारी, मनीष शर्मा, कुलदीप खत्री, मनोज शर्मा सोनू, पं. अवधेश कुमार दुबे, विवेक पाहवा, कमल तिन्ना, रिंकू यश मिड्ढा, हंसराज चिड्डू गाबा, विजय मनचंदा, कृष्ण कुमार बिलन्दी, पं. रामदेव दुबे, महेन्द जैन, राधेश्याम जग्गा, प्रवीण खत्री, मक्खनलाल गुप्ता, डॉ. मनीष जग्गा, रामकृष्ण सेठी साउण्ड सेवा, रामकिशोर यादव, ओमप्रकाश बजाज, मनोहरलाल अरोड़ा, संजय नारंग, विजय हाण्डा, संजय शर्मा, देवेन्द्र खुराना, महेन्द्र टाईगर, अभिषेक ठक्कर, सतीश सहानी, विष्णु शर्मा, आनन्द कुमार, शिवशंकर गुप्ता, मुकेश तलुजा, राकेश वधवा, गोलू नारंग, प्रेम वधवा, केवी डूमरा, सुभाष गर्ग, ओमप्रकाश गर्ग, देव कुमार अरोड़ा, राजकुमार मुजराल, रमेश सिंधी, राजकुमार खुराना, अमित कुमार गुम्बर, पवन कुमार, ओमप्रकाश बजाज, महावीर मोदी, रघुवीर शर्मा, हरीकृष्ण गोयल, डॉ. शशी शर्मा, सोनू कटारिया, संदीप गुप्ता, विनोद सोई, रतनलाल गर्ग, जगदीश छाबड़ा, विजय कुमार उपनेजा, श्रवण कुमार भठेजा, प्रवीण सचदेवा, पदाधिकारी, सदस्य, सेवादार आदि श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: