.

खबर - पवन कुमार शर्मा 

सूरजगढ़ । देव उठनी एकादशी से मांगलिक कार्यक्रमो का शुभारंभ हो गया । देव उठनी एकादशी के मौके पर कस्बे के श्याम मंदिरो में श्याम प्रभु का जन्मोत्सव खूब धूमधाम के साथ मनाया गया । कस्बे के वार्ड न.18 प्राचीन श्याम मंदिर,श्याम दरबार और अनाज मंडी में स्थित श्याम मंदिर में देव उठनी एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का  जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान  मंदिरो का आलोकिक श्रृंगार किया गया। वही बाबा कि  प्रतिमाओ को भी फूलो से मनमोहक रूप से सजाया गया। वर्तमान समय में चल रहे कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए मंदिरो में आयोजन के दौरान श्रद्धालूओ कि संख्या भी सीमित रही । कोविड गाईडलाईन कि पालना के साथ ही धार्मिक कार्यकम आयोजित हुए । श्याम दरबार में भगत हरिराम, हजारीलाल सैनी, ओमप्रकाश, कुल्डाराम, प्रभुदयाल, पार्षद रूकमानंद सैनी के सानिध्य में बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया । इस दौरान 11 किलों कि केक काटकर बाबा का जन्मोत्सव मनाया । प्राचीन श्याम मंदिर में भगत मनोहरलाल के सानिध्य में बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया । वही अनाज मंडी स्थित श्याम मंदिर में श्याम शक्ति मंडल के तत्वावधान में श्याम प्रभु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान बाबा के छप्पन भोग लगाकर बाबा कि वेशभूषा धारण किये छोटे बच्चे ने बाबा के जन्मोत्सव का 21 किलों का केक काटकर प्रसाद श्रद्धालूओ को वितरित किया । इस मौके पर पार्षद प्रेमचंद शर्मा, संपत जिंदल,अशोक पालीया,विजय सिंघानिया, हनुमान, मनोज, संजय भिवानीवाला,अनूप कुमार, महेश बेरलिया आदि मौजूद रहे । 


 

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: