Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रीयादे माता जयन्ती को मनाया हर्षाेल्लास से


चूरू । श्रीयादे माता जयंती  प्रजापति समाज के तत्वावधान में श्रीदक्ष प्रजापती अतिथि भवन में अराध्यदेवी श्रीयादे माता जयंती महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनायी गई।  प्रजापति समाज ने पूर्ण विधि-विधान से कार्यक्रम का आयोजन कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर रामेश्वर रामसरा ने कहा कि समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणी  श्रीयादे का जन्मोत्सव प्रजापति समाज के हर बंधु को  प्रतिवर्ष मनाना चाहिए। रामचन्द्र तूनवाल से बताया कि भक्त शिरोमणी ने प्रहलाद को हरि नाम का उपदेश देकर प्रलयकारी राजा हिरण्यकश्यप के प्रकोप को सकल-जगत की रक्षा कर हमारे कुम्हार समाज का गौरव बढ़ाया। छगन घण्टेलवाल ने बताया कि वर्तमान में भारत के हर शहर, गाँव में श्रीयादे माता के मन्दिर स्थापित है। दौलतराम किरोडीवाल ने कहा कि श्रीयादे देवी में गहरी आस्था है। उन  सभी प्रजापत समाज के लोगो को श्रीयादे माँ के उपदेश को अपने जीवन में उतार कर समाज कल्याण सेवाहितार्थ कर्म करना चाहिये। लिखमाराम कुदाल ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज को एकजुट होकर शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने की अपील की । संचालन किशन लाल किरोडीवाल ने किया।इस अवसर पर नोरतन टाक ओमप्रकाश सिंहमार, आनन्द किरोड़ीवाल, मनीराम सिहमार, महावीर घोड़ेला, शंकर डाबला, सोहन किरोडीवाल, अमर सिंह निमिवाल, ओमप्रकाश निमिवाल, बलदेव नानवाल, कृष्ण कुमार खण्डवा, आदि समाज के लोग उपस्थित थे।