.


नवलगढ़ -श्रीराम नवमी जन्मोत्सव पर नवलगढ़ में होने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर श्री राम नवमी उत्सव समिति की बैठक जीवराजका गेस्ट हाउस में संपन्न हुई और इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा श्रीरामनवमी जन्मोत्सव आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया । बैठक की अध्यक्षता ठाकुर आनंद सिंह ने की संयोजक समिति के रूप में मंच पर श्री राम कुमार सिंह राठौड़, राम मोहन सेकसरिया, विश्वनाथ जोशी उपस्थित रहे । बैठक के अंतर्गत श्री राम नवमी जन्मोंत्सव को लेकर बनाई गई कुल 16 समितियों की समीक्षा की गई  संयोजक राम कुमार सिंह राठौड़ ने बताया भव्य शोभायात्रा में कुल 11 झांकियां व डीजे, घोड़ी वह संतों का समागम रहेगा और संतों के सानिध्य में होने वाली इस भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त व महिलाएं शामिल होंगी। उन्होंने बताया रामदेवरा चौक में एकत्रित होकर निर्धारित समय सांय 4.15 बजे व्यवस्थित रूप से जो मार्ग तय किया गया है रामदेवरा से नानसा गेट, नानसा गेट से मुख्य बाजार होते हुए बावड़ी गेट, बावड़ी गेट से नया बाजार, नया बाजार से चूना चौक, चूना चौक से पोदार गेट, पोदार गेट से मिन्तर चौक, मितर चौक से नानसा गेट होकर  रामदेवरा चौक पर यात्रा का समापन होगा साथ ही उन्होंने बताया समीक्षा बैठक में यह तय किया गया किस प्रकार से आयोजन को सफल बनाना है उस हेतु समिति अपना कार्य अच्छे ढंग से करें । इस पर जलपान व्यवस्थाओं के नाते महेंद्र जैन, मुरारीलाल इन्दौरिया व गोवर्धन सिंह ने बताया कुल 8 जगह जलपान की व्यवस्था रहेगी । साज सज्जा समिति के ललित कुमावत, अरविंद आशिवाल ने बताया पूरे नवलगढ़ को सजाया जाएगा जिसके अंतर्गत झण्डे,  बैनर लगाने का काम शुरू हो चुका है, इसके साथ ही रामदेवरा चौक में पंडाल रहेगा जिसमें संत समागम को ठहराया जाएगा और जो भी अपनी जिम्मेदारी है। सफाई व्यवस्था के नाते नगरपालिका प्रतिनिधि ललित शर्मा ने आश्वस्त किया। पोदार संस्थान के डॉ संजय सैनी ने सुरक्षा समिति के नाते बताया ncc के केडिट व स्काउट गाइड के केडिट भी अपनी सेवाएं देंगे और विशेषकर महिलाओं के ncc की छात्रा यूनिट मौजूद रहेंगी । व्यवस्था समिति के नाते श्रीकांत मुरारका ने बताया सभी व्यापार मंडलों के अध्यक्षो से चर्चा कर उनकी सहमति ली जाएगी कि 2 बजे प्रतिष्ठान बंद करके सभी नगरवासी शोभायात्रा में शामिल हो साथ ही सन्तो को आमंत्रित किया जाएगा । अध्यक्षता कर ठा आनन्द सिंह शेखावत ने कहा हर कार्यकर्ता अच्छे तरीके से निभाये क्योंकि यह श्रीराम की शोभयात्रा है तो इसके भव्यता यही होनी चाहिए कि यह ऐतिहासिक तो हो ही साथ ही मर्यादा में हो । विश्वनाथ जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर परबैठक में साज सज्जा समिति से द्वारका प्रसाद सोनी गोविंद मिश्रा महेंद्र शर्मा, प्रचार समिति से योगेंद्र मिश्रा, मीडिया समिति से डॉक्टर अनिल शर्मा, व्यवस्था समिति सुनील सामरा, संत स्वागत समिति से गोपी राम पाटोदिया, साफा समिति से विशाल सोलंकी, महिला समिति से पवन देवी, मीना अग्रवाल, ममता सिंगरोदिया उषा मानसिंहका, व्यापार समिति से कमल पवार, जनार्दन घोड़ेला, यश मिश्रा, लक्की डीडवानिया, कालू सोनी, गौरव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: