.



खबर - पंकज पोरवाल

भारत की एकमात्र राम-रामेश्वरम की प्रतिमा के किए दर्शन,
भीलवाड़ा।  हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में बुधवार को गोवत्स राधा कृष्ण महाराज का आगमन हुआ।  महाराज श्री ने रामधाम पहुंचकर पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध एक ही प्रतिमा भगवान राम-रामेश्वरम की प्रतिमा के दर्शन किए। इससे पूर्व श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। महाराज श्री ने रामधाम गौशाला में गौ माता की पूजा कर उन्हें लापसी खिलाई। इस मौके पर उन्होंने शहर के मध्य स्थित इस गौशाला की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि गौ माता की नस्ल सुधारने के लिए हमें गौमाता के पालन पोषण पर पूरा ध्यान देना होगा।

 राम धाम में बेहतरीन ढंग से पल रही गोवंश को देखकर उन्होंने भाव विभोर होते हुए काफी श्रद्धा जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गौ सेवा की नितांत आवश्यकता है। आप लोग सवेरे सवेरे गौ माता की सेवा के लिए यहां पहुंचते हैं। यह बहुत ही सराहनीय है। गोशाला परिसर में स्वच्छता, गायों की स्वच्छता एवं संरक्षण को उन्होंने काफी सराहा। प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल, शिवप्रकाश लाठी, शांतिलाल पोरवाल, नवरत्न पारीक, गोभक्त शंकर कीर, नवल झंवर, भगवान करनानी, संजय गुप्ता, सुभाष बिड़ला, राकेश सिंहल  आदि मौजूद थे। महाराज श्री ने अभिनंदन के दौरान उन्हें पहनाई जाने वाली शॉल को ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य व पदाधिकारी बंशीलाल सोडानी को पहनाई। कार्यक्रम में योग क्लास के प्रशिक्षणार्थी भी शामिल हुए।

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: