Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दांता के जगदीश की 20वीं कावड़़ यात्रा, बिहार से झारखंड के लिए शुरू


खबर - प्रदीप कुमार सैनी

दांतारामगढ़ (सीकर)। दांता कस्बे का शिवभक्त जगदीश प्रसाद कुमावत पिछले कई सालों से कावड़ लेकर आ रहा हैं। इस बार 20वीं कावड़ यात्रा शुक्रवार को  सुल्तानगंज (बिहार) से गंगाजल लेकर शुरू की। सोमवार 18 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिलिंग (झारखंड) में बाबा का जलाभिषेक करेगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी जगदीश उत्तर प्रदेश के हरिद्वार, महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर, मध्यप्रदेश के उज्जैन व ओंकारेश्वर से कावड़ ला चुका हैं। जगदीश चार वर्ष पहले ग्यारह सौ किलोमीटर पैदल यात्रा कर कावड़ लेकर आया था।