.


प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा आयोजित होगी ऐतिहासिक भजन संध्या 'एक शाम खाटू वाले के नाम'
- नववर्ष पर 28 दिसम्बर को नाथांवाला बाईपास पर होगा भव्य आयोजन
- सवा मणियों-गोल गप्पे का लगेगा महाभोग, भजनों पर झूमेंगे भक्तजन
- लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता में मिलेगा प्रथम पुरस्कार सोने का सिक्का
श्रीगंगानगर। प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा नववर्ष के उपलक्ष में 28 दिसम्बर बुधवार को सायं 4 से 8 बजे तक खाटू श्याम की ऐतिहासिक भव्य भजन संध्या का आयोजन हनुमानगढ़ रोड़ स्थित रिद्धि सिद्धि के नजदीक नाथांवाला बाईपास पर किया जाएगा। प्रवक्ता मोहन सोनी कूकरा ने बताया कि संस्था के संरक्षक अशोक खुराना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। सरपंच संदीप नाथ के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। भजन संध्या में भक्तों में प्रसाद स्वरूप 10 सोने के सिक्के बांटे जाएंगे, इन 10 भक्तों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। लॉटरी में शामिल होने के लिए सभी भक्तजन आज से ही ट्रस्ट की वेबसाइट www.prabhupremtrust.com पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भजन संध्या में लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तजनों द्वारा सजाकर लाए गए लड्डू गोपाल में से 10 लड्डू गोपाल का चयन पुरस्कार के लिए किया जाएगा, इसमें प्रथम पुरस्कार सोने का सिक्का एवं अन्य 9 को गिफ्ट हैम्पर्स भेंट किए जाएंगे। लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता की प्रभारी अनुराधा सांखला को बनाया गया है। भजन संध्या में सवा मणियों और गोलगप्पे का महाभोग लगाया जाएगा और भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा। बैठक में मुख्य संरक्षक डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा, कमल अरोड़ा, अशोक खुराना, मोहन सोनी कूकरा, देवेंद्र खुराना, डॉ. रामप्रकाश शर्मा, रागीश अग्रवाल, राकेश अरोड़ा, राकेश झूथरा, मनजीत सिंह बेदी, संजय बत्तरा, अनिल जैन, राजेश अग्रवाल तथा सुगंधा शर्मा आदि उपस्थित थे। भजन संध्या में श्री श्याम बाबा के भजनों का गुणगान श्री श्याम हनुमान मण्डल करेगा। भजन मंडल के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजकुमार सिंघल अपनी सुरीली एवं मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या में श्याम बाबा का अलौकिक भव्य दरबार सजाया जाएगा। दरबार की सजावट दीपक शेरेवाला, दिनेश सिंघल, राकेश गुप्ता, रोहिताश स्वामी, विष्णु सिंघल तथा हरीश गुप्ता आदि करेंगे। मोहन सोनी कूकरा ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष में 28 दिसम्बर बुधवार को नाथांवाला बाईपास पर आयोजित होने जा रही ऐतिहासिक भव्य भजन संध्या खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के नाम रहेगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन सायं 4 बजे से 8 बजे तक भजनों का आनंद लेंगे। इस अवसर पर श्याम बाबा का भव्य और आलौकिक दरबार सजाया, जिसमें श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। दरबार की फूलों से आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी। भजन संध्या में इत्र और फूलों की वर्षा की जाएगी। भजन संध्या में श्याम बाबा की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी, जिसमें सभी भक्तजन आहुति डालेंगे। भजन संध्या में श्री श्याम बाबा के भजनों का अमृत वर्षा श्री श्याम हनुमान मण्डल द्वारा की जाएगी। भजन गायक राजकुमार सिंघल एक से बढ़कर एक मनमोहक भजनों से भक्तों को भाव-विभोर कर श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। भजन गायक एक से बढ़कर एक शानदार, मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इनके भजनों पर श्रद्धालुजन नाचते-गाते, झूमते हुए नजर आएंगे। भजन संध्या में सवा मणियों और गोलगप्पे का महाभोग लगाया जाएगा और भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कमल अरोड़ा, मोहन सोनी कूकरा, मनजीत सिंह बेदी, रागीश अग्रवाल, राकेश अरोड़ा, डॉ. रामप्रकाश शर्मा, अनिल जैन, राकेश झूथरा, सुमित अग्रवाल, देवेन्द्र खुराना, संजय बत्तरा, मंजू अरोड़ा, रमा जैन, अनुराधा सांखला, बबीता भूषण अरोड़ा, सुनीता भादू, सुनीता परिहार, सुगंधा शर्मा आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक मण्डल डॉ. प्रभुदयाल अरोड़ा, विजय गोयल, राकेश नारंग, धर्मवीर डुडेजा, सुरेन्द्र सिंगला, संदीप नाथ सरपंच, राजीव मिड्ढा, रूप कुमार अग्रवाल, रवि गोटेवाले, राज सुखीजा नीटा, नरेन्द्र चौधरी, राजेंद्र चुघ राजा, अशोक मुंजराल, भोजराज जैन, कमल कुमार नारंग, अजय बंसल, अशोक खुराना, दीपक मिड्ढा, एडवोकेट दिनेश वधवा, नरेन्द्र अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, दर्शन लाल कसेरा तथा विनोद खुराना पदाधिकारी, सदस्य और सेवादारों आदि का सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में मंच संचालन सुगंधा शर्मा करेंगी।

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: