.

लोहार्गल
-निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल सि्थत भगवान वेंकटेश बालाजी की सिद्ध पीठ के श्री श्री 1008 वेंकटेश पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी दास जी महाराज ने बताया कि पूर्व आचार्य श्रीमद जगद्गुरु स्वामी संत दास जी महाराज की 6 ( छठी )पुण्यतिथि के अवसर पर गत दिवस अखंड रामायण पाठ बिठाया गया उसके पश्चात प्रातः काल स्वामी संत दास जी महाराज के चित्र के साथ व्यंकटेश पीठ से आचार्य समाधि स्थल तक गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली गई। तपश्चात पूर्व आचार्य समाधि स्थल का पूजन किया गया। वेंकटेश बालाजी सिद्ध पीठ पर महा आरती का आयोजन कर कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां गुरु महाराज को श्रद्धांजलि स्वरूप भेंट की गई। इस आयोजन में सूर्य मंदिर महंत श्रीमद जगद्गुरु स्वामी अवधेशाचार्य महाराज, व्यंकटेश पीठ के आचार्य श्री श्री 1008 स्वामी अश्विनी दास  महाराज के द्वारा पधारे हुए सभी भक्तों को आशीर्वाद व भंडारा प्रसादी करवाई गई ।इस कार्यक्रम में भजन कलाकार स्वीटी शेखावत सीकर ,अमित खंडेलवाल ,सुभाष सेन चिराना आदि ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति  दी।

इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों एवं संत महंतों ने भी शिरकत की। जयपुर काले हनुमान जी के महंत स्वामी गोपाल दास जी महाराज , भाजपा नवलगढ़ किसान मोर्चा  प्रदेश उपाध्यक्ष  सुमन कुमारी, पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा सीकर ,समाज सेविका ममता बहन हनुमानगढ़ एवं सरपंच पिपराली संतोष मुंड, पंडित चेतन शर्मा ,महंत योगी नाथ गौशाला आदी मोजुद रहे।

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: