.

 


हमने अक्सर देखा है बुध ग्रह पर ज्योतिषियों का कम ध्यान जाता है, जबकि सही मायने में जन्म कुंडली में बुध ग्रह का काफी महत्वपूर्ण रोल होता है। यदि कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति अच्छी हो तो वह आपको काफी क्षेत्रों में बड़ी सफलता दिला सकता है। आइए जानते हैं बुध ग्रह के बारे में कुछ सामान्य जानकारीयां-:

*🟢बुध ग्रह के जन्म कुंडली में कमजोर होने पर-:*

👉वर्तमान के ज्योतिषी बुध ग्रह को सबसे कम महत्व देते हैं जबकि यह भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यदि जन्मकुंडली में बुध प्रतिकूल हो तो व्यक्ति की वाणी खराब होती है, व्यक्ति अटक-अटक कर बोलता है हकलाने लगता है अथवा वह बोल भी नहीं पाता है।

👉वह जीवन में कभी व्यापार नहीं कर पाता और सदैव नौकरी करनी पड़ती है।

👉शास्त्र के अनुसार से देखा जाए तो बुध को धन और समृद्धि देने वाला ग्रह माना गया है। अतः बुध ग्रह खराब होने पर धन- समृद्धि में बाधा उत्पन्न होती है।

*🟢बुध के अनुकूल होने पर मिलता है यह फल-:*

👉यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में बुध अनुकूल होता है तो वह सुंदर होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उसकी आंखों में एक आकर्षण होता है।

👉जिनके जन्म कुंडली में बुध ग्रह शुभ होता है वह एक कुशल वक्ता और बुद्धिमान होता है।

👉उसका स्वभाव भी सौम्य होता है। ऐसे व्यक्ति अक्सर नौकरी छोड़ कर अपना व्यापार ही शुरू करते हैं,और उसमें सफल भी होते हैं।

👉बुध से प्रभावित जातकों का कम्यूनिकेशन स्किल बहुत अच्छा होता है। वे हर चीज को तर्क के हिसाब से तोलते हैं।

👉यदि कुंडली में बुध ग्रह अच्छा हो तो उसकी गणित विषय पर अच्छी पकड़ होती है।

👉बुध प्रभावित लोग प्रायः लेखक, एंकर, वकील, पत्रकार, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर या व्यापारी होते हैं।।

*🟢बुध प्रतिकूलता से होता है नुकसान-:*

यदि जन्मकुंडली में बुध प्रतिकूल हो या अशुभ प्रभाव दे रहा है तो यह ठीक नहीं माना गया है। ऐसे व्यक्ति की वाणी में तुतलाहट या हकलाहट होती है। वह शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होता है। गणित जैसे विषयों में वह पूरी तरह डूब जाता है। दरिद्रता जीवन भर उसके साथ चलती रहती है। ऐसे लोगों को अपनी भाग्य संवारने के लिए बुध के उपाय करने चाहिए।

*🟢क्या हैं बुध के उपाय-:*

👉सुबह प्रातः काल पूजा उपासना के बाद गंगाजल के साथ तुलसी का एक पत्ता निगल लें। इससे बुध अनुकूल होगा।

👉बुध ग्रह को अनुकूल बनाने के लिए बुधवार का व्रत करें। इस दिन बिना नमक वाला मूंग से बने खाद्य पदार्थ को भोजन रूप में ग्रहण करना चाहिए।

👉नित्य प्रतिदिन भिगोए हुए हरे मूंग ,हरी सब्जी या हरे धनिए की चटनी जरूर खाएं।

👉 समय-समय पर बुध ग्रह से प्रभावित लोग हरा चारा गाय को खिलाएं। हरे चारे से तुला दान भी कर सकते हैं।

👉आप किसी अच्छे ज्योतिषी से पूछ कर पन्ना रत्न भी धारण कर सकते हैं। इससे बुध की अनुकूलता प्राप्त होती है।।

*नोट-: ध्यान रहे ग्रह संबंधित कोई भी उपाय जन्म कुंडली के विश्लेषण के बाद ही करने चाहिए।।*

         *प. योगेंद्र कुमार शर्मा*
             *8949548644*


Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: