.


पाली -पाली से खाटूश्याम जी प्रथम पैदल निशान यात्रा आज ९ दिन यात्रा  नावा शहर पहुंची । सेवादार मनोज मोटवानी ने बताया की बाबा श्याम को रोजाना विदेशी फूलो से श्रृंगार करवाया जा रहा है , श्याम परिवार नावा शहर के गौतम खंडेलवाल,प्रेम बंसल व अन्य श्याम प्रेमियों ने धूम धाम से स्वागत कर के अल्पहार की व्यवस्था करके यात्रियों की यात्रा की मंगल कामना की । रात्रि पड़ाव भगत सिंह कॉलेज मे रात्रि विश्राम किया कॉलेज मे रात्रि मे श्याम बाबा का कीर्तन पुनीत राठी और मयूर गोयल और धुर्व अग्रवाल ,अक्षय दवे ने भजनो से बाबा को रिझाया ।  सभी सेवादार मुकेश आडवाणी, रूपकिशोर लालवानी,दिलीप मंगलानी,अर्जुन गहलोत, दिलीप साधवानी ,कैलाश गुप्ता,ललित सेमलानी आदि सेवा मे जुटे हुए है

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: