Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हुआ अभिषेक और सजी लहरिया की झांकी



    जयपुर। श्रावण माह के तीसरे वन सोमवार के अवसर पर दिल्ली रोड स्थित स्वयं आत्माराम जलेश्वर महोदव मन्दिर में भोले बाबा की विशेष आराधना की गई तथा दुग्धाभिषेक व लहरियां की झांकी सजी। झांकी के दर्शनार्थ श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
बंगाली बाबा आत्माराम ब्रहमचारी गणेश मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि सावन के तीसरे वन सोमवार पर सुबह 8.30 बजे जयकारों के बीच भोले बाबा का गन्ने के रस, जल, दूध, आदि से अभिषेक किया गया। इस अवसर पर रूद्र पाठ भी होगें एवं शाम को 7.00 बजे भोले बाबा की लहरियां की झाॅंकी सजाई गई। जो श्रद्वालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र रही।