Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गोकर्णेश्वर के लिए पैदल यात्रा रवाना

 पदयात्रा में आगे ध्वज लेकर चलते ग्रामिण।


देवली- प्रतिवर्ष की भाँती  इस वर्ष भी ठगरिया कॉलोनी से गोकर्णेश्वर महादेव के लिए पैदल यात्रा रविवार को रवाना हुई। यात्रा संयोजक रामनिवास मीणा, सुखपाल मीणा, शंकर मीणा्र गौरीशंकर मीणा, मोहनलाल गुर्जर, मोतीलाल मीणा, रामरतन मीणा, कालुराम मीणा ने बताया कि यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में महिलाऐं, पुरूष व बच्चे ढ़ोल नगारों की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह पर लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया।



गौरव चतुर्वेदी ( संवाददाता )
देवली 


deolinews@gmail.com