Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हजारों ने पाई पंगत प्रसादी




कोटपूतली-कस्बे के नागाजी की गौर स्थित नागाजी आश्रम में बुधवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। भण्डारे के आयोजक अमाई निवासी बहादुरमल गुर्जर ने बताया कि मंदिर परिसर में मंगलवार को रामायण पाठ का आयोजन हुआ तत्पश्चात बुधवार को मंदिर के महंत मक्खनदास महाराज व सीतारामदास महाराज ने ठाकुरजी को भोग लगाकर विशाल भण्डारा सम्पन्न कराया। इस अवसर पर संत समागम भी आयोजित हुआ जिसमें सत्ताईसा मंडल के अध्यक्ष महंत मानदास महाराज, भींवादास, खेमजी, दीवराला के किशनदास महाराज, आमेर के अयोध्यादास महाराज, दरीबा के बीरमदास महाराज, गोकुलदास महाराज, रामकिशोरदास महाराज सहित हजारों लोग उपस्थित थे।