Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सत्य पर चलना तप के बराबर-अजबराम


भीलवाड़ा । रामद्वारा सत्संग सेवा समिति की ओर से आयोजित प्रवचन श्रृंखला में संत अजबराम ने राजा दशरथ के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है।  सत्य के समान कोई धर्म नहीं है और सत्य पर चलना तप करने के बराबर है। धर्मसभा में बडी संख्या में श्रृद्धालु महिला-पुरुष उपस्थित थे।