.


जयपुर। गीता जयंती के अवसर पर ओके प्लस समूह व गिव की ओर से विशेष कार्यक्रम 2 दिसम्बर को शाम 6.00 बजे नारायण सिंह सर्किल स्थित इन्द्रलोक सभागार में होगा। इस अवसर पर भजन संध्या एवं गीता जी पर प्रवचन होगे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि इस अवसर पर शाम 6.00 बजे भजन संध्या एवं रात्रि 7.30 बजे श्रीकृष्ण कृपा पात्र एवं गिव के संस्थापक वृन्दावनचन्द्र दास के गीता जी पर प्रवचन होगे। इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित रहेगे।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: