.
देवली -देवली,यहां गांवडी के राजबाग में चल रही संगीतमय भागवत कथा का समापन रविवार को हुआ। भागवत कथा के दौरान पं. तुलसीराम शर्मा ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा ही मौक्ष दायिनी है इस दौरान उन्होने राजा परिक्षित को सुखदेव मुनि द्वारा कथा श्रवण करवाना व राजा परिक्षित मोक्ष की कथा सुनाई। रविवार को पुर्णाहुति के साथ ही सात दिन से चल रही संगीतमय भागवत कथा का समापन हो गया। पुर्णाहुति के दिन सैकडों लोगों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। आयोजक राजेन्द्र सिंह राठौड ने भागवत कथा में पहुंचे श्रोतोओं का आभार व्यक्त किया।
Post A Comment: