Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

परशुराम जन्मोत्सव विशेषांक का विमोचन 16 अप्रेल को


बीकानेर। हिन्दी की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका सनातन दर्पण पत्रिका के अप्रेल 2015 के "भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव  विशेषांक" का विमोचन समारोह स्थानीय लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित गीता मंदिर बीकानेर के प्रांगण में 16 अप्रेल को  साय: 06:30 बजे सम्पन्न होगा । सनातन दर्पण पत्रिका की प्रधान सम्पादिका श्रीमति सम्पत दायमा दाधीच ने बताया कि  "भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव विशेषांक" में भगवान परशुराम जी के जीवन से संबंधित विशेष जानकारी के साथ  आध्यात्मिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं भारतीय संस्कृति की विशिष्ठ जानकारियों एवं लेख आदि का विशेष रूप से  प्रकाशन होगा । प्रबन्ध सम्पादक रजत दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर आहूत विमोचन समारोह में पूजन कर  भगवान परशूराम जी के जीवन चरित्र से संबंधित गोष्ठी आदि के कार्यक्रम होगें ।