Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

परशुराम जयंती पर होंगे अनेक आयोजन


बीकानेर। सर्व ब्राह्नाण समाज के ब्राह्नण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन राजस्थान प्रदेश के तत्वावधान में भगवान श्री परशुराम  के  जन्मोत्सव पर सप्ताह भर तक विभिन्न कार्यक्रम होगे । संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पं. योगेन्द्र कुमार दाधीच ने बताया कि  भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव 20 अप्रेल के अन्तर्गत सात दिवसीय कार्यक्रम का आगाज 14 अप्रेल को लक्ष्मीनाथ जी  मंदिर, बडा बाजार, बीकानेर में स्थित गीता मंदिर में अखण्ड ज्योत, महर्षियों एवं कुलदेवियों के पूजन के साथ साय:  06:00 बजे होगा । प्रदेश संयुक्त सचिव शंकर लाल जोशी ने बताया कि 14 से 20 अप्रेल  तक प्रतिदिन साय: 07:00 बजे  से पूजन एवं विशेष आरती होगी । प्रदेश संयुक्त सचिव (प्रेस एवं वित्त) आशीष दाधीच ने बताया कि जन्मोत्सव 20  अप्रेल 2015 को साय: 07:00 बजे 1100 दीपों से दीपमालिका सजाकर ओम, स्वासतिक, त्रिशूल बनाया जायेगा । भगवान  परशूराम जी का पूजन कर महाआरती की जायेगी इस अवसर पर भक्ति संगीत, प्रवचन आदि के कार्यक्रम होंगे।