Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुन्दरकाण्ड पाठ बुधवार को


श्री सैन जयंती महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम चरण में बुधवार की शाम गंगाशहर नई लाइन स्थित  सैन मंदिर में सुंदरकाण्ड पाठ आयोजित होगा। सैन मण्डल ट्रस्ट के अध्यक्ष मघाराम नाई की अध्यक्षता में दो दिवसीय  कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक ट्रस्ट कार्यालय में हुई। इसमें सैन जयंती पर होने वाले  आरती, हवन, शोभायात्रा, प्रतिभा स मान कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मंत्री रामलाल अजाड़ीवाल, उदाराम  नाई, मदन सोलंकी, अमरचन्द फूलभाटी, किशन पडि़हार, बंशीलाल पडि़हार, जीवन पडि़हार, कृष्णकुमार, रामचन्द्र  चायल, चतुर्भुज आदि मौजूद थे।  कार्यक्रम के अंत में सैन समाज ट्रस्ट से जुड़े राज्य खादी ग्रामोधोग बोर्ड के सदस्य रहे  हनुमान मारु का स्मरण कर दो मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की गई।