Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सजने लगी पतंगों की दुकानें


बीकानेर। नगर स्थापना का प्रमुख त्योहार आखातीज को अब सात दिन ही शेष रह गये हैं। इसके चलते इन दिनों पतंगों  की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमडऩे लगी है। हालांकि इस बार गत वर्षों की तुलना में आखातीज की रौनक ना के  बराबर दिखाई दे रही है। लेकिन अब समय कम रहने से सुबह से लेकर देर रात दुकानें खुली दिखाई देने लगी है। मु य  बाजार कोटगेट, दाऊजी रोड के अलावा गंगाशहर मु य बाजार में भी इन दिनों दुकानों में पतंगे सज गई है। गंगाशहर  स्थित जय भैरुनाथ पतंग हाऊस के प्रोपराइटर गोपाल ने बताया कि पिछले दो दिनों से पतंगों की बिक्री में इजाफा हुआ  है। इससे पहले बाजार मंदा पड़ा था। बिक्री को देखते हुए दुकान सुबह जल्दी खोल रहे हैं।