.
खबर - जितेश सोनी
चूरू । श्रीराम मन्दिर में गीता जयंती महोत्सव समारोह को समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिर के पुजारी फुसाराम एवं मुकेश आदि ने श्रीराम के दरबार को पुष्पों से सजाया गया। समारोह में गीता जयंती की महिमा बताते हुए बताया कि भारतीय संस्कृति में रामायण और गीता हर सनातन के लिए परम पावन ग्रंथ है। धर्मप्रेमी सज्जन प्रमोद मंडावेवाला ने गीता की आरती पूजा अर्चना की। आयोजक हरि संकीर्तन मण्डल के संस्थापक सत्यनारायण कानोडिया, घड़सीराम स्वामी, रामप्रसाद शर्मा, सुरेश शर्मा, दीनदयाल शर्मा, रवि शर्मा, बंटी बजाज आदी ने महोत्सव में भजन, कीर्तन, संकीर्तन की मनभावन प्रस्तुति से भक्तजनों को भाव विभांर कर दिया।
Post A Comment: