Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भजनों पर भक्तों को रिझाया

खबर - जितेश सोनी 

चूरू। सुभाष चैक स्थित श्रीसत्यनारायण मन्दिर में छप्पन भोग के आध्यात्मिक अनुष्ठान समारोह को समारोहपूर्वक बनाया गया। पुजारी कमल शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि सनातन धर्म शास्त्रो में मिंगसर शुुदी बारहस को प्रदोष व्रत के अवसर पर छप्पन भोग का प्रसाद करने से मनवांछित फल की प्राप्ति का विधान है। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण, सुरेश, पीयूष, दलिप, महेश आदि ने भक्तजनों को प्रसाद वितरण किा गया।  श्रद्धालुओं ने आरती, भजन, कीर्तन, सत्संग कर भक्तजनों ने आराध्य देव  को रिझाया।