Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हाथी-घोड़ो एवं पूर्ण शाही लवाजमें के साथ ठाकरजी की निकलेगी बारात रविवार को

लक्की अग्रवाल  
श्रीमाधोपुर। कस्बे के आराध्य देव गोपीनाथ मंदिर में श्रीजी विवाह मंगल महोत्सव के तहत चल रही श्रीराम-जानकी विवाह की कथा के रविवार को समापन के बाद भगवान ठाकूर जी की बारात कस्बे के मुख्य बाजारों से प्रात:ग्यारह बजे गोपीनाथ मंदिर से हाथी-घोड़ों एंव पूर्ण शाही लवाजमें के साथ निकलेगी। महन्त डॉ.मनोहरशरण दास ने बताया कि भगवान ठाकूर जी बारात में जयुपर,चौंमू,गोविन्दगढ़,उदयपुर,ब्यावर सहित अनेक शहरों से संकीर्तनभक्तों की मण्डली शामिल होगीं। इसके उपरान्त बाद दोपहर तीन बजे महिला बधाई गान के साथ चार बजे से प्रसाद का वितरण होगा। वहीं रात्रि में भगवान ठाकूर जी का तोरण विवाह होगा।