.
खबर - विकास कनवा
नवलगढ़ -अखिल विश्व गायत्री परिवार नवलगढ, शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आज उपखंड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा का उनके कार्य के प्रति समर्पण के कारण गायत्री परिवार द्वारा नागरिक सम्मान और अभिनंदन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना मे  सरकार व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की पहल पर कि कोई भूखा नहीं सोये, सभी स्वस्थ रहे, गरीब और जरूरत मंद तक समय समय पर खाद्य सामग्री पहुँचाने, ऎसे पवित्र मिशन को सरंजाम देने पर उपखंड प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के कारण आज यह सम्मान गायत्री परिवार के ब्लॉक प्रभारी प्रधानाचार्य  कृष्ण कुमार दायमा के नेतृत्व में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश चोटियां, युवा प्रभारी कैलाश सैनी, आलोक दायमा ने शाल, साफा, पुष्प हार प्रतीक चिन्ह देकर उपखंड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा का सम्मान किया गया।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: