.
नवलगढ -एक महासंकल्प कहे या महायज्ञ, कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और भामाशाहो के सहयोग से लगातार बिना थके और रुके नर को नारायण मानकर सेवा और आगे कहे तो समझ ही नही आता ऐसा क्या प्रकल्प छोड़ दिया इन कार्यकर्ताओ ने जीव मात्र से नर नारायण और भगवान के मंदिरों तक पहुंची भोग सामग्री लेकर यह टीम इसी भाव के साथ कि तेरा तुझ को अर्पण, कल मंगलवार को सुंदरकांड के पाठ के साथ कार्यकर्ताओ ने किया समापन ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया आज 46 दिन से जारी जनता रसोई का आज विधिवत समापन किया गया इस अवसर सभी कार्यकर्ताओं ने विश्व मंगल की कामना हेतु सुन्दरकाण्ड का पाठ किया और सेवाकार्य में जुटे सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कुल 46 दिन चली जनता रसोई ने एक सेवा के रुप मे महायज्ञ जैसा कार्य किया जिसमें सबसे बड़ा योगदान कार्यकर्ता बन्धुओं और भामाशाहो का रहा जिन्होंने बिना किसी नाम की अपेक्षा के अपना सहयोग दिया इस मौके पर उन्होंने सभी नवलगढ़वासीयो का भी आभार जताया मिश्रा ने बताया इन 46 दिनों में सेवा के नाते कुल 33 दिन भोजन पैकिट वितरण व्यवस्था रही जिसमे 22960 भोजन पैकेट वितरित किये गए, जनता मास्क मुहिम जिसमे महिलाओं से स्व रोजगार हेतु दस रुपये प्रति मास्क से खरीदे गए और इन्हें निःशुल्क वितरित किये गए जिसमे कुल 4500 मास्क तैयार हुए 35000 रु की सहायता इस संकटकाल में जनता रसोई कर पाई इसके साथ सेवारत पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारियों के लिए 36 दिन रोज 60 लीटर ज्यूस ओर छाछ की व्यवस्था की गई, जनता प्रवासी केंद्र के नाते कुल 215 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया, इसी के साथ संकटकाल में जीव मात्र की सेवा का संकल्प भी जारी रहा इसके नाते 43 दिनों तक गायो के लिए रोज 5 क्विंटल कच्ची सब्जियों की व्यवस्था, डॉग केयर यूनिट के नाते शवानो के लिए रोज 1000 रोटियो की व्यवस्था जिसमे 10 परिवारों का भी पूरा सहयोग मिला माताये बहिने घर से रोटियां बनाकर भी भेजती थी, आसपास में जितने भी तीर्थ स्थल जैसे लोहार्गल व शाकम्बरी इनमे भी बन्दरो के लिए केले व गायो के लिए कच्ची सब्जियों की व्यवस्था की गई, जनता परिंडा मुहिम के नाते पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था हेतु कुल 151 जनता परिण्डे लगाए गए इस पूरे सेवाकार्य में सुखी राशन किट कुल 387 वितरित की गई, जनता देव दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक मन्दिर में जाकर पूजन सामग्री धूप, धी, अगरबती व भोग सामग्री की कुल 62 किट मन्दिरों तक विश्व की मंगल कामना हेतु पहुंचाई गई, उन्होंने यह भी बताया इस पूरे सेवाकार्य में जो एक सबसे बड़ी बात यह रही कि हम सभी कार्यकर्ताओं ने यह पहले दिन ही तय किया था कि किसी भी जरूरमंद व्यक्ति की फ़ोटो हम नही लेंगे और यह एक सँकल्प के रूप में जारी रहा साथ ही उन्होंने कहा यह मुहिम जनता का, जनता के लिए , जनता द्वारा पर आधारित रही जँहा देने वाले भामाशाहों ने भी नाम की अपेक्षा नही रखी, पूरे कार्य मे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रगतिशील युवा मंच व लोकसेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रही । इस अवसर पर प्रगतिशील युवा मंच के सचिव हरीश मिश्रा ने बताया इस पूरे सेवाकार्य में कुल 147 कार्यकर्ताओं व भामाशाहो ने अपनी सेवायें दी, यह हम सभी के लिए अदभुत सेवा कार्य रहा आगे भी देशहित में जब भी हमारी जरूरत होगी हम हमेशा तैयार रहेंगे इस अवसर पर उन्होंने सभी का आभार जताया । आज समापन अवसर पर प्रगतिशील युवा मंच के विवेक बिबासरिया, राकेश चोबदार, ज्ञानप्रकाश सुरेका, अतुल पारीक,विजय सोती, विनीत घोड़ेला, विक्रम चोटिया, शेखर शर्मा, लक्ष्मीकांत बबलू सैन, विजय इंदौरिया, सुरेश रुपदासका, किशन चांगल, अनुराग रुपदासका, आशिष रुपदासका, विष्णु मिश्रा, अनिल मिश्रा, शिवप्रसाद सुरेका, विकास सैनी, विक्रम सिंह, मनीष जांगीड़, लोकसेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट संयोजक विशाल पण्डित, मयंक चौहान, धर्मेन्द्र कुमार गढ़वाल, मुकेश शर्मा, कृष्णकांत डीडवानिया, अनुज शर्मा, मुकेश कुमावत, डॉ विकास सैनी, राकेश सैनी उपस्थित रहे ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया आज 46 दिन से जारी जनता रसोई का आज विधिवत समापन किया गया इस अवसर सभी कार्यकर्ताओं ने विश्व मंगल की कामना हेतु सुन्दरकाण्ड का पाठ किया और सेवाकार्य में जुटे सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कुल 46 दिन चली जनता रसोई ने एक सेवा के रुप मे महायज्ञ जैसा कार्य किया जिसमें सबसे बड़ा योगदान कार्यकर्ता बन्धुओं और भामाशाहो का रहा जिन्होंने बिना किसी नाम की अपेक्षा के अपना सहयोग दिया इस मौके पर उन्होंने सभी नवलगढ़वासीयो का भी आभार जताया मिश्रा ने बताया इन 46 दिनों में सेवा के नाते कुल 33 दिन भोजन पैकिट वितरण व्यवस्था रही जिसमे 22960 भोजन पैकेट वितरित किये गए, जनता मास्क मुहिम जिसमे महिलाओं से स्व रोजगार हेतु दस रुपये प्रति मास्क से खरीदे गए और इन्हें निःशुल्क वितरित किये गए जिसमे कुल 4500 मास्क तैयार हुए 35000 रु की सहायता इस संकटकाल में जनता रसोई कर पाई इसके साथ सेवारत पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारियों के लिए 36 दिन रोज 60 लीटर ज्यूस ओर छाछ की व्यवस्था की गई, जनता प्रवासी केंद्र के नाते कुल 215 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया, इसी के साथ संकटकाल में जीव मात्र की सेवा का संकल्प भी जारी रहा इसके नाते 43 दिनों तक गायो के लिए रोज 5 क्विंटल कच्ची सब्जियों की व्यवस्था, डॉग केयर यूनिट के नाते शवानो के लिए रोज 1000 रोटियो की व्यवस्था जिसमे 10 परिवारों का भी पूरा सहयोग मिला माताये बहिने घर से रोटियां बनाकर भी भेजती थी, आसपास में जितने भी तीर्थ स्थल जैसे लोहार्गल व शाकम्बरी इनमे भी बन्दरो के लिए केले व गायो के लिए कच्ची सब्जियों की व्यवस्था की गई, जनता परिंडा मुहिम के नाते पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था हेतु कुल 151 जनता परिण्डे लगाए गए इस पूरे सेवाकार्य में सुखी राशन किट कुल 387 वितरित की गई, जनता देव दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक मन्दिर में जाकर पूजन सामग्री धूप, धी, अगरबती व भोग सामग्री की कुल 62 किट मन्दिरों तक विश्व की मंगल कामना हेतु पहुंचाई गई, उन्होंने यह भी बताया इस पूरे सेवाकार्य में जो एक सबसे बड़ी बात यह रही कि हम सभी कार्यकर्ताओं ने यह पहले दिन ही तय किया था कि किसी भी जरूरमंद व्यक्ति की फ़ोटो हम नही लेंगे और यह एक सँकल्प के रूप में जारी रहा साथ ही उन्होंने कहा यह मुहिम जनता का, जनता के लिए , जनता द्वारा पर आधारित रही जँहा देने वाले भामाशाहों ने भी नाम की अपेक्षा नही रखी, पूरे कार्य मे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रगतिशील युवा मंच व लोकसेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रही । इस अवसर पर प्रगतिशील युवा मंच के सचिव हरीश मिश्रा ने बताया इस पूरे सेवाकार्य में कुल 147 कार्यकर्ताओं व भामाशाहो ने अपनी सेवायें दी, यह हम सभी के लिए अदभुत सेवा कार्य रहा आगे भी देशहित में जब भी हमारी जरूरत होगी हम हमेशा तैयार रहेंगे इस अवसर पर उन्होंने सभी का आभार जताया । आज समापन अवसर पर प्रगतिशील युवा मंच के विवेक बिबासरिया, राकेश चोबदार, ज्ञानप्रकाश सुरेका, अतुल पारीक,विजय सोती, विनीत घोड़ेला, विक्रम चोटिया, शेखर शर्मा, लक्ष्मीकांत बबलू सैन, विजय इंदौरिया, सुरेश रुपदासका, किशन चांगल, अनुराग रुपदासका, आशिष रुपदासका, विष्णु मिश्रा, अनिल मिश्रा, शिवप्रसाद सुरेका, विकास सैनी, विक्रम सिंह, मनीष जांगीड़, लोकसेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट संयोजक विशाल पण्डित, मयंक चौहान, धर्मेन्द्र कुमार गढ़वाल, मुकेश शर्मा, कृष्णकांत डीडवानिया, अनुज शर्मा, मुकेश कुमावत, डॉ विकास सैनी, राकेश सैनी उपस्थित रहे ।
Post A Comment: