.
खबर -चंद्रशेखर शर्मा
नवलगढ़ -नवलगढ़ कस्बे स्थित श्री छोटा गोपीनाथजी मन्दिर प्रांगण में महंत व पुजारी-गण की एक साधारण सभा का आयोजन हुआ । जिसमें श्री छोटा गोपीनाथ जी मन्दिर पुजारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि "श्री महंत-पुजारी मंडल नवलगढ" का गठन किया गया। बालाजी मंदिर के महंत मुरली मनोहर (पवन) को सर्वसहमति से अध्यक्ष बनाया गया, व पुजारी प्रभुदयाल शर्मा व पुजारी विश्वनाथ शर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । श्री छोटा गोपीनाथजी मंदिर पुजारी चंद्रशेखर शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया । रत्न शर्मा, महंत विनोद शर्मा, विशाल रूपदासका, प्रमोद इन्दोरिया, आत्माराम पुजारी, पुजारी श्री श्यामबिहारी शर्मा, पुजारी विशाल शर्मा, पुजारी अनुप शर्मा को सह-सचिव नियुक्त किया गया ।  महंत रिछपाल पुजारी, महंत रामोतार, महंत शिवभगवान पुजारी, महंत दामोदर पुजारी, महंत धर्मपाल पुजारी को मंडल के संरक्षक बनाया गया ।मीटिंग में कोरोना महामारी के कारण महंत व पुजारीयों की स्थिति पर विचार किया गया । महंत व पुजारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु विचार किये गए व कोरोना महामारी के चलते हुई समस्याओं से कैसे निपटा जावे इस विषय पर चर्चा हुई ।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: