.
पाली । पाली शहर के बापू नगर में भागवत कथा यज्ञ प्रारम्भ हुआ। कोविड़ 19 को देखते हुए, सीमित संख्या में गाइड लाइन को अपनाकर भागवत कथा शुरू हुई कथा में चेतन दवे ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।भागवत कथावक्ता केके शास्त्री ने भागवत महात्म्य व भगवान की सुंदर कथा व लीलाओं का वर्णन किया। मुरलीधर दवे व सोमदत्त की पूर्व प्रेरणा से कोविड़ 19 के नियंत्रण एवं पितृ कृपा से यह आयोजन किया गया है ।कथा में प्रकाश दवे,महेश,अरुण दवे,लक्ष्मी कांत दवे मुंजी, अर्चना, पुष्पा,प्रियंका, पदमावती, प्रमोद, प्रेमलता, गायत्री, मनोहर लाल व्यास, सुशीला,गायत्री,सुभाष बोहरा, मीनाक्षी,हव्य, सीमा, हसवी, विनय कुमार ,यथार्थ ,नेहा, एवं निष्ठा आदि ने भगवत कथा श्रवण किया।
Post A Comment: