.

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। पंचायत समिति क्षेत्र के पन्नेसिंहपुरा गांव में नवनिर्मित बाबा माईराम के मंदिर में मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा, रविवार को हुई। ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित मंदिर में मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा ग्रामीणों ने पंडित दीपक शर्मा और विजेंद्र के आचार्यत्व में विधिवत पूजा अर्चना के साथ की। इस मौके पर जिप सदस्य सोमवीर लाम्बा,डॉ सुखबीर सिंह,रणवीर बड़बर,महावीर  जांगिड़,मातूराम,मानसिंह,कुलदीप सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

 

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: