Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिन्दुत्व, गोरक्षा और समरसता पर केंद्रित संवाद – डॉ. आलोक गुप्ता का मढ़ी में विशेष प्रवास




फतेहपुर 12 जुलाई -विश्व में हिन्दुत्व के लिये प्रखरता से कार्य करने वाले सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय संगठन विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ. आलोक जी गुप्ता का आज फतेहपुर की श्री बुधगिरि मढ़ी पर चल रहे श्रावण अनुष्ठान के अंर्तगत स्वप्रेरणा से चलकर आगमन हुआ इस अवसर पर माननीय आलोक जी द्वारा सम्पूर्ण मढ़ी परिसर का दर्शन कर आत्म संतुष्टि व्यक्त की गई तथा मढ़ी द्वारा समरसता के भाव को समाज में स्थापित करने वाले कार्य को आज के समय में साधु की सच्ची तपस्या बताया। 


पधारे हुए गणमान्य नागरिकों को संबोधित करने के पश्चात शिव पूजन एवं गौ पूजन करके यज्ञशाला के समीप आलोक जी गुप्ता ने अर्जुन का पौधा लगाया।  इस दौरान महन्त दिनेशगिरि जी के साथ वर्तमान भारत व हिंदुत्व के गत श्रावण मास में गठित की गई सनातन सेना, समरस सनातन यात्रा की उपलब्धि सहित अनेक महत्पूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई तथा शेखावाटी स्तर पर भविष्य की योजनाओं से संबंधित विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का महन्त दिनेशगिरि से एकांत में लम्बी चर्चा करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ज्ञात सूत्रों के अनुसार इस चर्चा में लव जिहाद समान नागरिकता धर्मांतरण गोरक्षा कानून सामाजिक समरसता आदि सहित क्षेत्र के कई विषयों पर बात हुई है  जयराम मिश्रा ओमप्रकाश वर्मा अमित तिवाड़ी डॉ सावरमल शर्मा प्रमोद महरिया ब्रह्मदत्त शर्मा पंकज वकील कुलदीप पिपलावा नरेंद्र पारीक घनश्याम गुर्जर बंशीधर रिणवा महावीर जी ढाका आदि क्षेत्र के गणमान्य जनों से संवाद भी किया ।।