करोलबाग, नई दिल्ली।
श्री सनातनधर्म लीला समिति, करोलबाग द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक रामलीला "श्री रामलीला दर्शन 2025" की तैयारियाँ आरंभ हो चुकी हैं। इस सिलसिले में समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सायं लक्ष्मीनारायण मंदिर, जोशी रोड में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कपूर ने की, जबकि संस्थापक सदस्य आचार्य रामगोपाल शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसके पश्चात मंत्री श्री प्रवीन कपूर ने पूर्व बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की।
रामवाटिका मैदान को रामलीला आयोजन हेतु बुक कर लिया गया है और बिजली के मीटर पास हो चुके हैं। 31 अगस्त 2025 को भूमि पूजन कार्यक्रम तय किया गया है, जिसकी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में महामंत्री श्री विशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री सलेकचंद, तथा लगभग 40 सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस वर्ष लीला मंच का बैकड्रॉप प्रसिद्ध बिरला मंदिर की थीम पर आधारित होगा। भूमि पूजन के मुख्य अतिथि व मुख्य यजमान के नामों की भी घोषणा की गई। साथ ही, निमंत्रण पत्र व मोमेंटो को अंतिम रूप दे दिया गया है। कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
अंत में आचार्य रामगोपाल शुक्ल ने सभी सदस्यों से पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी समर्पण भाव से सहयोग करने की अपील की। शांति पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ।