जयपुर । बस्सी जिला के नायला खंड के खव्वारानीजी मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100वें स्थापना दिवस पर नायला के खवारानीजी मंडल के खवारानीजी मंडल के स्वयंसेवकों ने विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन पथ संचलन किया। स्वयंसेवकों ने विजयादशमी उत्सव एवं संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर किया पथ संचलन
कार्यकर्ता पारंपरिक गणवेश में शामिल हुए और विभिन्न स्थलों से होकर गुजरे। विद्यालय मैदान से पथ संचलन की शुरूआत कर कार्यकर्ता कचहरी चौक,गणेश मंदिर महोल्ला बंशीवारा मंदिर नीलखा स्टैण्ड, मुहल्ला होते हुए पुनः विद्यालय मैदान पहुंचे और पथ संचलन का समापन किया। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया। खण्ड संघचालक श्री रमेश चंद मीणा
ने कहा कि इस वर्ष आरएसएस का शताब्दी वर्ष हैऔर यह हमारा सौभाग्य है कि हमें महाकुंभ महापर्व कि तरह संघ का शताब्दी वर्ष देखने का शुभ अवसर मिला । सामाजिक बदलाव के लिए प्रतिबद्ध
संघ ने स्पष्ट किया कि शताब्दी वर्ष का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। ‘पंच परिवर्तन’ के माध्यम से पर्यावरण, सामाजिक एकता, आत्मनिर्भरता और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के साथ-साथ नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह आयोजन समाज के हर वर्ग को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का एक प्रयास होगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पथ संचलन पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया।
