Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवरात्र को लेकर दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में व्यापक तैयारियाँ : - कालकाजी पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेंद्रनाथ अवधूत जी महाराज

 


खबर - आशुतोष कुमार 

राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में नवरात्र के पावन अवसर पर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन और दिल्ली पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं।

नवरात्रों के दौरान तीन दिशाओं — ओखला मोदी मिल, लोटस टेंपल और नेहरू प्लेस राम प्याऊ — की ओर से भक्त माता के दर्शन कर सकेंगे। भक्तों के प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं, जबकि निकास के लिए भी तीन द्वार निर्धारित किए गए हैं, ताकि भीड़ को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित किया जा सके।

नवरात्र के पहले दिन, मध्यरात्रि में माता की विशेष पूजा और आरती की जाएगी। इसके पश्चात भक्तों के लिए सुबह 3:00 बजे से मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे, और दर्शन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल, मंदिर समिति के निजी सुरक्षा कर्मी और सेवादारों को मंदिर परिसर में तैनात किया गया है।

कालकाजी पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेंद्रनाथ अवधूत जी महाराज ने जानकारी देते हुए कहा,

“नवरात्र शक्ति की उपासना का पर्व है। इन दिनों लाखों की संख्या में श्रद्धालु कालकाजी मंदिर में माता के दर्शन के लिए आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। भक्तों के सुगम दर्शन और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

गौरतलब है कि कालकाजी मंदिर में पूरे वर्षभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, लेकिन नवरात्रों में यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था की गई है।