Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शरद पूर्णिमा पर सोमोलाई धाम में होंगे धार्मिक आयोजन



सीकर, 4 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा पर धोद रोड स्थित श्री सोमोलाई बालाजी मंदिर सोमोलाई धाम में सोमवार को कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिर ट्रस्ट के गौरीशंकर बजाज व मनोज बजाज ने बताया कि सोमवार को रात्रि में 8.30 बजे से संगीतमय सुन्दरकांड का पाठ और निशान पूजन किया जायेगा। मंगलवार को विशाल निशान ध्वज यात्रा बद्री विहार सीकर से सुबह 7 बजे रवाना होकर सोमोलाई धाम के लिए प्रस्थान करेगी। सोमोलाई धाम मे सुबह 11.30 बजे से महाप्रसाद और भजनों का आयोजन होगा।