Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजस्थान में पहली बार एक साथ सभी गौशालाओं में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन


Gopashtami 2025: Rajasthan to Celebrate Cow Festival in All Gaushalas

जयपुर। गोपालन विभाग के मंत्री   जोराराम कुमावत ने आज सचिवालय में आयोजित विभागीय प्रगति समीक्षा बैठक में निर्देश जारी करते हुए कहा कि आगामी गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर प्रदेश की सभी पात्र एवं पंजीकृत गौशालाओं में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर गौसेवा, गौपूजन एवं गौसंरक्षण से जुड़ी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।


गोपालन निदेशक   पंकज ओझा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री एवं गोपालन मंत्री   जोराराम कुमावत के निर्देशानुसार, विभाग के सचिव   समित शर्मा के द्वारा प्रवर्तित नवाचार के तहत यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व गौमाता के प्रति श्रद्धा, सेवा और संरक्षण भाव का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रदेश की सभी गौशालाओं में विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से गौसेवा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।


 ओझा ने बताया कि सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की गौशालाओं में आयोजित कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करें तथा अधिकाधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करें।


 29–30 अक्टूबर को विशेष आयोजन


गोपाष्टमी महोत्सव के दौरान 29 और 30 अक्टूबर को प्रदेश की समस्त पात्र गौशालाओं में


गौमाता की पूजा-अर्चना,

गौरक्षा संकल्प,

गौचारा वितरण,

गौसेवा शिविर,

तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।


साथ ही, गौशाला प्रबंधन समितियाँ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सहभागिता से गौसेवा को लोक आंदोलन का रूप देने के प्रयास करेंगी।


 

डीग भरतपुर की जड़खोर धाम गौशाला बनेगी आकर्षण का केंद्र


इस अवसर पर जड़खोर धाम गौशाला (डीग, भरतपुर) में एक ऐतिहासिक आयोजन होगा, जहाँ 10,000 से अधिक गोवंश का एक साथ पूजन-अर्चन एवं गौ रक्षा संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य मंत्री   जवाहर सिंह मैडम, भरतपुर के आईजी पुलिस, तथा जिला कलेक्टर सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। यह राज्य में पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में गोवंश का सामूहिक पूजन-अर्चन एवं संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


  गौसंवर्धन और संरक्षण को नया आयाम


गोपालन निदेशक   पंकज ओझा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गौसंवर्धन, गौसंरक्षण एवं गौआश्रयों के विकास हेतु निरंतर योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि “गोपाष्टमी जैसे पर्व इन प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाने का उत्तम अवसर हैं।”


  ओझा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट गोपालन निदेशालय को भेजें।

यह प्रदेश में पहला अवसर है जब सभी गौशालाओं में एक साथ गोपाष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है — जो विभाग का एक विशेष नवाचार (innovation) है।

Gopashtami Mahotsav Rajasthan 2025,

Joraram Kumawat Gopalak Minister,

Rajasthan Cow Festival,

Gauseva and Cow Protection

Rajasthan Gaushala Events,

Gopashtami Celebration in Rajasthan,

Jadkhor Dham Gaushala Deeg Bharatpur,

Pankaj Ojha Gopaln Department,

Rajasthan Government Cow Welfare,

Gau Mata Poojan 2025,