Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तुलसी-शालीग्राम विवाह राकसिया कोठी में 02 नवंबर को,श्री श्याम कीर्तन 01 नवंबर को



खबर -बाबूलाल सैनी लक्ष्मणगढ़

श्री विजय रघुनाथ जी बीदावत जी के मंदिर से संत महात्माओं, श्रद्धालु भक्तों व प्रबुद्ध जनों के साथ निकलेगी शोभायात्रा

लक्ष्मणगढ़ 27 अक्टूबर। यहां पंचायत समिति के पास राकसिया कोठी में लाडली वृन्दा परिणय महोत्सव का आयोजन कर तुलसी-शालीग्राम विवाह देव उठनी एकादशी को 2 नवंबर को आयोजित होगा। 

मुम्बई प्रवासी समाजसेवी उधोगपति गिरधारी लाल राकसिया सैनी परिवार की ओर से आयोजित धार्मिक आयोजन बुधवार 29 अक्टूबर से प्रातः 11.15 बजे गणेश पूजन से शुरू होगा । आयोजित कार्यक्रम के अनुसार 01 नवंबर को अपराह्न 3.15 बजे बान , रात्रि 8.30 बजे श्री श्याम कीर्तन होगा जबकि 02 नवंबर को  शालीग्राम की शोभायात्रा श्री विजय रघुनाथ जी बीदावत जी के मंदिर से संत महात्माओं, श्रद्धालु भक्तों व प्रबुद्ध जनों के साथ रवाना होकर राकसिया कोठी पहुंचेंगी। जहां तुलसी शालीग्राम विवाह आयोजक गिरधारी लाल सैनी परिवार की ओर से शाम 7.15 बजे बारात (शोभायात्रा) का स्वागत किया जायेगा। इससे पहले कोठी में शाम 6.15 बजे से प्रसाद का आयोजन रखा गया है।  जबकि रात्रि 8.15 बजे तुलसी- शालीग्राम विवाह होगा। मंदिर के महंत दिलीप दास महाराज ने बताया कि इस दौरान मंदिर परिसर में 5 दिवसीय धार्मिक आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को प्रातः 9.15 बजे गणेश पूजन होगा जबकि इसी दिन शाम को 4.15 तिलकोत्सव,30 अक्टूबर को मंदिर में शाम 7.15 बजे से भजन संध्या,31 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बान इसी दिन शाम 7.15 बजे (प्रीति भोज) प्रसाद, 01नवबंर शाम 5.15 बजे बनोरी निकाली जाएगी। जबकि 02 नवंबर को शाम 6.15 बजे ढुकाव होगा।