चूरू, । श्री श्याम सेवा समिति, श्याम परिवार चूरू की ओर से 16वां वार्षिक उत्सव एवं श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम दो दिवसीय होगा।
पहला दिन — 1 नवम्बर 2025:
दोपहर 2 बजे बद्रीनारायण जी के मंदिर से बाबा श्याम के दो बड़े निशानों एवं रंग-बिरंगी ध्वजाओं के साथ भव्य निशान यात्रा प्रारंभ होगी। समिति ने सभी श्याम भक्तों से यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
दूसरा दिन — 2 नवम्बर 2025, रविवार:
भाईजी चौक स्थित बालाजी प्लॉट्स में सुबह 10 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का शुभारंभ होगा। भक्तगण इस अवसर पर बाबा श्याम की ज्योति के दर्शन कर पाठ का वाचन करेंगे तथा जन्मोत्सव का आनंद लेंगे।
समिति ने सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रमों में सपरिवार उपस्थित होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें।
