सीकर, 27 अक्टूबर। धोद रोड कासली स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में गोपाष्टमीं पर 30 अक्टूबर को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिर ट्रस्टी गौरीशंकर बजाज व मनोज बजाज ने बताया कि 30 अक्टूबर को गोपाष्टमीं पर दोपहर तीन बजे श्री गौमाता पूजन किया जाएगा। इसके बाद सायं 4.15 बजे से अन्नकूट को भोग भगवान को लगाया श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
