.

बीकानेर। श्री हनुमान सेवा समिति गडिय़ाला के तत्वाधान में 17वां विशाल जागरण श्री हनुमान मन्दिर गडिय़ाला  में सम्पन्न हुआ। जोधपुर के महेन््रदसिंह, नेहा मूंधड़ा,धीरज कुमार, कु. टिविन्कल व गडिय़ाला के प्रहलादसिंह ने  भजन प्रस्तुत किये। उदयपुर के अन्र्राष्ट्रीयख्याति प्राप्त कलाकार शंकरसिंह ने सिर पर 11 मटकी रखकर भवई  नृत्य प्रस्तुत किया। उदयपुर के हीकलाकार राजेश सालवी ने सिर पर छ: गिलास रखकर उसके ऊपर मटकी  रखकर कान्हा कारिया मतमारे भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया। विधानसभा कोलायत के विधायक भंवरसिंह भाटी  ने रा. प्राथमिकस्वास्थ्य केन्द्र गडिय़ाला के नर्स मेल (कम्पाउंडर), रामकुमार जाट को उत्कृष्ट सेव के लिए  सम्मानित किया। महोत्सव के इस कार्यक्रम काव संचालन सम्पतलाल सोनी ने किया। इस जागरण में  गिराजसर,ग्रांधी, बज्जू, नगरासर, कोलायत, नोखड़ा, हिराई, बीठनोक, गोविन्दसर, बीकानेर, दियातरा व  देशनोक केहजारों भक्तों ने उपस्थिति दी। मध्य रात्रि पश्चात खीर प्रसाद का वितरण किया गया।समिति के  जयनारायण पुरोहित, रामेश्वरलाल भूतड़ा, धनराज भूतड़ा ने आये हुए गायक कलाकारोंव अतिथियों का  माल्यपर्ण कर स्वागत किया।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: