.


देवली- यहा मानव सेवा संकल्प संस्थान का शुभारम्भ समारोह श्री मीणा समाज विकास एवं धर्मार्थ ट्रस्ट के सामुदायिक भवन बाबा में टोंक.सवाईमाधोपुर सांसद  सुखबीर सिंह जौनापुरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता  राजेन्द्र गुर्जर विधायक देवली उनियारा ने की!  नवल किशोर मंगल मुख्य संरक्षक पतंजली योग समिति टोंक एवं  शिवजीराम मीणा पूर्व कस्टम अधिकारी समारोह में विशिष्ट अतिथि रहे। संस्थान के संरक्षक के आर कमलेश रिटायर्ड आईएएस ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह नवोदित संस्था मुख्यत: वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए संकल्पित है इसके शुभारम्भ अवसर पर विभिन्न समाज की पांच विधवाओं को पांच सौ रूपये प्रतिमाह पेंशन देने के निर्णय के तहत प्रथम किश्त के रूप में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा चैक वितिरित किये गये। संस्थान द्वारा उन्हीं महिलाओं का चयन किया गया है जो बीपीएल में चयनित है तथा जिनको किसी भी योजना के तहत आर्थिक सहायता नहीं मिलती है साथ ही इस अवसर पर देवली के पांच अति वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया गया! कार्यक्रम के दौरान  मदनलाल गुर्जर योग शिक्षक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी  के निर्देशन में 11 बालकों ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। सांसद ने अपने उदबोधन में बताया कि आज वरिष्ठ जनों का उनके परिजनों द्वारा समुचित ध्यान नहीं रखा जाता है ओर यही कारण है कि बडे शहरों में काफी बुजुर्गों को अपने जीवन का संध्याकाल वृद्धआश्रम में व्यतीत करना पडता है। उन्होनें बताया कि हम सबको बुजुर्गों का ध्यान रखना चाहिए कल हम भी तो बुजुर्ग होगें तब अपने बच्चों से क्या उपेक्षा रखेंगे। सांसद ने संस्थान को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। समारोह को शिवजीराम मीणा, प्रेमचन्द शर्मा, नवल मंगल , विधायक राजेन्द्र गुर्जर, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा ने अपनी ओजस्वी वाणी से कार्यकर्त्ताओं में जोश भर दिया। संस्था के संगठन मंत्री अशोक दूबे व सचिव कृष्णगोपाल शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया!

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: