Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जीएमए प्लाज़ा में हुई भव्य भजन संध्या में उमड़ा जनसैलाब




जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन प्रांगण में भक्ति में डूबे श्रद्धालु  

कोटा -
जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि  जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन
के तत्वावधान में आज जीएमए प्लाज़ा प्रांगण में ऐलन परिवार के गोविंद जी माहेश्वरी सहित श्याम सलोना परिवार के श्याम सलोना नवीन गौतम अमित शर्मा दीप अग्रवाल निहारिका सोनी आदि गायक कलाकारों ने भजनों की सरिता बहाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश जी बिरला विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हीरा लाल नागर ऐलन परिवार के गोविंद जी माहेश्वरी भाजपा ज़िलाध्यक्ष राम बाबू सोनी उपस्थित रहे .जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन  महामंत्री रमेश आहूजा ने बताया कि बताया कि  भव्य भजन संध्या में कोटा शहर के श्रद्धालुओं में महिलाओं और पुरुष वर्ग बच्चों सहित सभी ने पधारकर भक्ति का आनंद लिया। . कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास नाकोड़ा  ने बताया कि विशाल भजन संध्या में बरसात के मौसम को देखते हुए वॉटर प्रूफ़ पांडाल लगाया गया।


कार्यक्रम संयोजक आकाश खुराना, हिमांशु , हरीश खत्री, विकास चावला , अक्षत चावला , कैलाश प्रजापति, गौरव आशवानी, जसवंत, हितेश अरोड़ा , संजय पुरसवानी , नवीन साधवानी कृष्ण अग्रवाल, सोनू  जगदीश भावनानी एवं लक्ष्मण झमटानी आदि थे।
 
कार्यक्रम में भाटिया ग्रूप के प्रेम जी भाटिया ग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष अविनाश जी राठी एसएसआई के अध्यक्ष राज कुमार जैन हाड़ोती स्टोन एसोसिएशन के विकास जी जोशी गुमानपुरा व्यापार संघ अध्यक्ष संजय शर्मा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व देहात ज़िलाध्यक्ष बद्री गोचर भाजपा युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष सुदर्शन गोतम पार्षद लव शर्मा आदि उपस्थित रहे।